मुझे दो प्रारूप चुनने होंगे जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं : तमीम इकबाल Social Media
खेल

मुझे दो प्रारूप चुनने होंगे जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं : तमीम इकबाल

तमीम इकबाल क्रिकेट का एक प्रारूप छोड़ सकते हैं। तमीम ने इसका संकेत देते हुए कहा है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को बढ़ाने के लिए क्रिकेट के एक प्रारूप में खेलना बंद कर सकते हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल क्रिकेट का एक प्रारूप छोड़ सकते हैं। तमीम ने इसका संकेत देते हुए कहा है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को बढ़ाने के लिए क्रिकेट के एक प्रारूप में खेलना बंद कर सकते हैं। तमीम की यह प्रतिक्रिया उनके निजी कारणों के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर रहने के बाद उनके टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों के बाद आई है।

तमीम ने शुक्रवार को कहा, अगर मैं और चार तथा पांच वर्षाें तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं तीनों प्रारूप खेल सकता हूं। यह मुमकिन नहीं है। मुझे दो प्रारूप चुनने होंगे जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं और जिसमें मैं टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकूं। यह अब भी हो सकता हैं या छह महीने बाद और शायद तब मैं दो प्रारूप भी न खेल पाऊं और केवल एक प्रारूप खेलना पड़े। वनडे कप्तान ने कहा, मैं जानता हूं कि मैं कितना लंबा खेलना चाहता हूं और क्या हासिल करना चाहता हूं।

अभी मैं इस बारे में खुलासा नहीं करना चाहता, लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि मैं इसे ज्यादा नहीं खीचूंगा, क्योंकि अगर मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को और आगे बढ़ाना चाहता हूं तो मुझे कुछ चीजों को त्यागना होगा। मैं जल्द कई लोगों को चौंका दूंगा। अगर मैं यह सोचूं कि यह टीम और मेरे करियर के लिए सबसे बढ़िया होगा तो मैं यकीनन फैसला लूंगा और कड़ा फैसला लेने में भी हिचकिचाऊंगा नहीं। उल्लेखनीय है कि तमीम गत 14 वर्षाें से बांग्लादेश के लिए शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते आए हैं। वह बेहद कम मैचों में ही बाहर रहे हैं और वो भी ज्यादा चोटिल होने के कारण।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT