Hardik Pandya की कप्तानी का कायल हूं : VVS Laxman Social Media
खेल

Hardik Pandya की कप्तानी का कायल हूं : VVS Laxman

India के कार्यवाहक कोच VVS Laxman ने गुरुवार को टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार नेतृत्वकर्ता है। गुजरात टाइटंस के पहले ही साल मे आईपीएल जीतना कोई मामूली उपलब्धि नही है।

News Agency

वेलिंगटन। India के कार्यवाहक कोच VVS Laxman ने गुरुवार को टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार नेतृत्वकर्ता हैं। गुजरात टाइटंस के पहले ही साल में आईपीएल जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। क्रिकेट टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। भारत को पहला मैच 18 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण के पास है। लक्ष्मण ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “हार्दिक एक बेहतरीन कप्तान है। हमने देखा है कि उसने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ क्या किया है। टूर्नामेंट में फ्रैंचाइजी के पहले साल में नेतृत्व करना और लीग जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मैंने आयरलैंड श्रृंखला के बाद से उनके साथ काफी समय बिताया है, वह न केवल तकनीकी रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं, बल्कि मैदान पर काफी शांत भी रहते हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण है।” आयरलैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 मैच के दौरान कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के बाद हार्दिक पहली बार इस टी20 प्रारूप में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे। हार्दिक बतौर ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में हैं। एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 2022 में टी20 मैच में क्रमशः 33.17 और 146.49 की औसत और स्ट्राइक-रेट से 564 रन बनाए है। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में सिर्फ 33 गेंदों पर बनाई गई उनकी 63 रन की साहसी पारी शामिल है। इस मैच में भारत इंग्लैंड से हार गयी थी। हार्दिक ने इस साल टी20 मैच में 20 विकेट भी लिए हैं, इससे पता चलता है कि वह कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। लक्ष्मण ने कहा कि यह टी20 क्रिकेट में पहले ही साबित हो चुका है कि गेंदबाज भी जितनी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे उससे टीम को मजबूती मिलेगी। गेंदबाजों की ओर से भी बल्लेबाजी के योगदान से मुख्य बल्लेबाजों को भी खुलकर खेलने की आजादी मिलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर हेड कोच की भूमिका में हैं।टी20 मैच के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर, दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT