हैदराबाद। एटीके मोहन बागान ने गुरुवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के सेमीफाइनल मैच में गत चैंपियन हैदराबाद एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। हैदराबाद अपने घरेलू मैदान जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम पर खेलते हुए मोहन बागान के लाजवाब रक्षण को नहीं भेद सका। मोहन बागान के सेंटर बैक स्लाव्को डामयानोविक को शानदार रक्षण के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ डिफेंसिव इकाइयों के बीच खेला गया यह मुकाबला एटीके मोहन बागान के लिए चौथा गोलरहित ड्रा था। आज के ड्रा के बाद हैदराबाद और मोहन बागान दूसरे सेमीफाइनल के लिए सोमवार को कोलकाता के युबा भारती क्रीड़ांगन में आमने सामने होंगे। मैच में हैदराबाद की ओर से कुल 14 शॉट लिए गए लेकिन तीन ही निशाने पर रहे। मोहन बागान ने 10 शॉट लगाए और सात निशाने पर रहे। गेंद पर निंयत्रण हैदराबाद के पक्ष में 52 फीसदी रहा।
पहले हाफ के दौरान मेजबान टीम अपने विपक्षी मोहन बागान से बेहतर प्रदर्शन करती नजर आई। गेंद पर केवल 43 फीसदी कब्जा रखने के बावजूद हैदराबाद ने ज्यादा आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए कुछ अच्छे अवसर बनाए। हैदराबाद के लिए सबसे नजदीकी अवसर तब बना जब ऑस्ट्रेलियाई अटैकिंग मिडफील्डर जोएल केनिजी के हेडर को गोलकीपर विशाल कैथ ने बेहतरीन बचाव करके रोक लिया। बागान भी एक बार गोल करने के बेहद करीब पहुंचा लेकिन कप्तान प्रीतम कोटाल का प्रयास क्रॉसबार पर जा लगा।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में तीसरा सेमीफाइनल मैच था और आज दोनों ने पहली बार गोल रहित ड्रा खेला। पिछले सीजन में हैदराबाद एफसी ने पहले चरण का सेमीफाइनल मुकाबला घर पर 3-1 से जीता था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने मोहन बागान को 3-2 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।