राउरकेला। अर्जेंटीना (Argentina) ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में गुरुवार को नौवें से 16वें पायदान के लिये खेले गये मुकाबले में चिली (Chile) को 8-0 से रौंद डाला। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में निकोलस मैको कसेला ने विजेता टीम के लिये दो गोल किये, जबकि डेला टोरे, टोस्कानी लुकास, कैपुरो बॉतिस्ता, कीनन निकोलस, फरेरियो मार्टिन, डोमेने टॉमस ने एक-एक गोल जमाया।
अमेरिका की सबसे सफल टीम ने शुरुआती मिनट से ही मैच को अपनी मुठ्ठी में रखा, जबकि अपना पहला विश्व कप खेल रही चिली के पास अर्जेंटीना (Argentina) के हमलों का कोई जवाब नहीं था। अर्जेंटीना ने मुकाबले में पांच पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करते हुए दो को गोल में तब्दील कर दिया, जबकि छह बार उसने फील्ड से आघात किया। मैच में चिली (Chile) का श्रेष्ठतम प्रदर्शन 43वें मिनट में आया, जब वह अर्जेंटीना (Argentina) के अर्द्ध में प्रवेश करके पेनल्टी कॉर्नर अर्जित कर सका। चिली (Chile) हालांकि इस पेनल्टी कॉर्नर पर भी अर्जेंटीना (Argentina) का रक्षण भेदने में नाकाम रहा।
अर्जेंटीना (Argentina) ने इस विशाल जीत के साथ नौंवे से 12वें स्थान के लिये होने वाले मुकाबलों में जगह बना ली, जहां उसका सामना वेल्स (Wales) से होगा। अपनी पहली विश्व कप जीत की प्रतिक्षुक चिली (Chile) टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में फ्रांस (France) का मुकाबला करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।