भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022 में मजबूत टीम स्पेन को 2-1 से हरा दिया। हॉकी प्रो लीग में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। वह तीन में से तीन मैच जीत कर नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। दुनिया की छठे नंबर की स्पेनिश टीम ने मार्ता सेगु के मैदानी गोल से 18वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन विश्व रैंकिंग पर नौंवे स्थान पर काबिज भारत ने तुरंत ज्योति के मैदानी गोल से जवाब दिया और फिर नेहा गोयल के 52वें मिनट में किए गए मैदानी गोल से स्पेन को पराजित कर चौंका दिया।
भारतीय खिलाड़ी शुरुआत में थोड़ी धीमी थी जिससे स्पेन ने शुरू में दबदबा बनाया और चौथे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। जिसका भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा बचाव किया। भारतीय खिलाड़ी पहले क्वॉर्टर में कुछ मौकों पर स्पेनिश रक्षण को तोड़ने में सफल रही लेकिन कोई फायदा नहीं उठा सकीं। दूसरे क्वॉर्टर के तीन मिनट में सेगु ने जवाबी हमले से गोल कर दिया। हालांकि स्पेन की यह खुशी थोड़े समय के लिए ही रही क्योंकि दो मिनट के अंदर भारत ने ज्योति के पहले अंतरराष्ट्रीय गोल से 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। पांच मिनट बाद स्पेन ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। पर भारतीय कप्तान सविता की बाधा नहीं पार सकीं जिससे पहले हाफ तक स्कोर यही रहा। इसके बाद भारतीयों ने लगातार सेंध लगाते हुए स्पेनिश रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बना दिया, हालांकि वह इनमें से किसी पर भी गोल नहीं कर सकीं।
फिर तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी दोनों पक्षों की ओर से कुछ शानदार मौके बने, लेकिन वे गोल में तब्दील नहीं हो सके। सभी कोशिशों के बावजूद दोनों टीमें बढ़त लेने में असफल रहीं। इसी के साथ तीसरा क्वार्टर भी 1-1 के स्कोर पर खत्म हुआ।
मैच का नतीजा अपने पक्ष में करने के लिए चौथे और अंतिम क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने जी जान लगा दी, लेकिन क्वार्टर की शुरुआत में कोई गोल नहीं हो सका और फिर 52वें मिनट में भारतीय मिडफील्डर नेहा गोयल ने शानदार मैदानी गोल दाग कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। बढ़त के मद्देनजर भारत ने मैच के आखिरी पलों में डिफेंस को मजबूत किया और यह सुनिश्चित किया कि स्पेन गोल न कर पाए। इसी तरह भारत ने 2-1 से मैच को अपने पक्ष में कर लिया।उल्लेखनीय है कि भारत ने इससे पहले ओमान के मस्कट में 31 जनवरी और एक फरवरी को चीन को क्रमश: 7-1 और 2-1 से हराया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।