चटगांव। तेज गेंदबाज हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन पर पांच विकेट लेकर बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 330 रन पर समेट दिया जबकि पाकिस्तान ने इसके जवाब में स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोए 145 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 185 रन से पीछे है।
आबिद अली 180 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 93 और अब्दुल्लाह शफीक 162 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं। लिटन दास अपने कल के 113 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 114 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हसन अली ने पगबाधा किया। दूसरे नाबाद बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपने 82 रन के स्कोर में नौ रन का इजाफा करने के बाद 91 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। मेहदी हसन मिराज ने 68 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम को 330 रन तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आज गिरे छह विकेटों में से चार विकेट झटके। हसन ने 51 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। शाहीन आफरीदी और फहीम अशरफ को दो-दो विकेट मिले जबकि साजिद खान के हिस्से में एक विकेट आया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।