दूसरी बार रेनेगेड्स का हिस्सा बनीं हरमनप्रीत Social Media
खेल

दूसरी बार रेनेगेड्स का हिस्सा बनीं हरमनप्रीत

महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के क्लब मेलबर्न रेनेगेड्स ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ आगामी सीजन के लिये दोबारा अनुबंध किया है।

News Agency

मेलबर्न। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के क्लब मेलबर्न रेनेगेड्स ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ आगामी सीजन के लिये दोबारा अनुबंध किया है। रेनेगेड्स ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, महिला बिग बैश लीग के पिछले सत्र की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ एक और सत्र के लिये जुड़ेंगी।

डब्ल्यूबीबीएल-7 में हरमनप्रीत ने रेनेगेड्स के लिये सर्वाधिक रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा विकेट भी लिये थे। दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत ने 58 के औसत से 406 रन बनाए थे और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 15 विकेट भी लिये। वह 18 छक्के लगाकर डब्ल्यूबीबीएल-7 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी बनीं है।

हरमनप्रीत ने दोबारा रेनेगेड्स का हिस्सा बनने पर कहा, मैं रेनेगेड्स में वापस आने के लिए उत्साहित हूं। मुझे पिछले सीजन में टीम के माहौल का हिस्सा बनने में बहुत मजा आया और मुझे ऐसा लगता है कि इससे मुझे अपना खेल सुधारने में मदद मिली है।

उन्होंने कहा, व्यक्तिगत रूप से मैं सिर्फ टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहती थी और ऐसा करने में सक्षम होना सुखद था। हमने पिछले साल एक टीम के रूप में एक-दूसरे का समर्थन किया और कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रहे, लेकिन हम अभी भी बहुत कुछ सुधार कर सकते हैं। उम्मीद है कि हम ऐसा करके फिर से फाइनल में जगह बना सकते हैं और खुद को खिताब का दावेदार बना सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT