राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब कॉफी नहीं पीते और 'कॉफी विद करण' शो में विवाद के बाद आया यह बदलाव। दरअसल हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या कल शाम दिनेश कार्तिक से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे।
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते इन दिनों सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे से बातचीत करते नजर आते हैं, यहां भी दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या बात कर रहे थे, इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अब वह कॉफी नहीं पीते एक बार कॉफी पीना उनको काफी महंगा पड़ गया था और अब वह ग्रीन टी पीते हैं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या 'कॉफी विद करण' शो के दौरान महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के चलते आलोचना का शिकार बन गए थे।
हार्दिक पांड्या बोले अब कॉफी नहीं पीता
दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या से कॉफी विद करण शो के बारे में सवाल किया था, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं कॉफी नहीं पीता, मैं ग्रीन टी पीता हूं, मैंने केवल एक बार कॉफी पी और मेरे लिए बहुत महंगी पड़ी, मैं शर्त लगा सकता हूं कि स्टारबक्स में भी काफी इतनी महंगी नहीं होगी, उस घटना के बाद से ही मैं कॉफी से बहुत दूर हूं।
साल 2019 में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ 'कॉफी विद करण' में हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिस पर काफी विवाद बढ़ गया था और उन्हें कुछ समय के लिए भारतीय टीम से निलंबित भी किया गया था।
लिंक पर क्लिक कर सुने बातचीत
आईपीएल को लेकर बोले खाली मैदान का विचार अच्छा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस लाइव चैट के दौरान आईपीएल को खाली मैदान में कराने पर भी अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) का 13वां संस्करण कोरोना वायरस के चलते खाली मैदान में हो तो अच्छा है। फिलहाल आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा। हमें आईपीएल दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है, लेकिन मैं रणजी ट्रॉफी में दर्शकों के बिना खेला हूं और यह अलग अनुभव रहा है, ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल अगर बिना दर्शकों के होगा तो यह अच्छा विकल्प होगा। इससे कम से कम घर बैठे लोगों का मनोरंजन अवश्य होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।