नईम व सौम्य सरकार के अर्धशतक, बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से पीटा Social Media
खेल

नईम व सौम्य सरकार के अर्धशतक, बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से पीटा

मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहले टी 20 मुकाबले में गुरूवार को आठ विकेट से पीट दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Author : News Agency

हरारे। सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (Mohammad Naeem) नाबाद 63 और सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) 50 के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 102 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले टी 20 मुकाबले में गुरूवार को आठ विकेट से पीट दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम 19 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने मात्र 31 रन पर तीन विकेट निकाले। रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से यह आतिशी पारी खेली। मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) और शरीफुल इस्लाम (Shariful Islam) ने दो-दो विकेट लिए।

बांग्लादेश (Bangladesh) ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनकर आसान और एकतरफा जीत हासिल कर ली। मोहम्मद नईम (Mohammad Naeem) ने 51 गेंदों पर नाबाद 63 रन में छह चौके लगाए जबकि सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) 45 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah) 15 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि नुरुल हसन (Nurul Hasan) आठ गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का पुरस्कार मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT