अहमदाबाद। गुजरात टाइटन्स ने घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन से बाहर हुए केन विलियम्सन के स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है। श्रीलंका की सीमित ओवर टी के कप्तान शनाका एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। वह अपने करियर में 181 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 141.94 की स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी दर से 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में भारत में श्रीलंका के तीन टी20 मैचों के दौरान 187.87 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के पहले मैच में विलियम्सन रुतुराज गायकवाड़ का एक छक्का रोकने के प्रयास में चोटग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बाउंड्री पर शानदार प्रयास करके अपनी टीम के लिए दो रन बचाए लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने अपना घुटना चोटिल कर लिया। न्यूजीलैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान विलियम्सन प्रारंभिक उपचार के बाद स्वदेश लौट गए हैं, जहां वह अग्रिम जांच और इलाज से गुजरेंगे। गत चैंपियन गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अपने पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
गुजरात टाइटंस की टीम : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, दासुन शनाका।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।