सिलेक्शन प्रक्रिया पर उठे सवाल, गंभीर और एमएसके प्रसाद आमने-सामने Ankit Dubey - RE
खेल

सिलेक्शन प्रक्रिया पर उठे सवाल, गंभीर और एमएसके प्रसाद आमने-सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बीच में आमना-सामना हो गया।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बीच में आमना-सामना हो गया। दोनों स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात कर रहे थे, जहां विश्व कप के टीम सिलेक्शन को लेकर चर्चा हो रही थी, इस पर दोनों की बहस छिड़ गई। साल 2019 में अंबाती रायडू को विश्व कप टीम से बाहर रखने पर यह बहस छिड़ी थी। साल 2019 विश्व कप के दौरान अंबेती रायडू की जगह ऑल राउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था। गंभीर ने इस मुद्दे के अलावा युवराज सिंह और सुरेश रैना के चयन को लेकर भी एमएसके प्रसाद के सामने सवाल खड़े किए।

गौतम गंभीर ने किया तीखा वार

गौतम गंभीर ने इस बातचीत में साल 2016 की याद दिलाते हुए कहा कि मुझे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था, तो उस समय कोई चर्चा नहीं हुई। गंभीर ने करुण नायर को लेकर भी सवाल किया, उन्हें भी कोई कारण नहीं बताया था। आप युवराज सिंह को भी देख सकते हैं और सुरेश रैना को भी, उनके सिलेक्शन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

गौतम गंभीर ने अंबाती रायडू को लेकर उठाए सवाल

गौतम गंभीर द्वारा इस बातचीत में अंबाती रायडू के साथ क्या हुआ उसे लेकर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा आपने उन्हें 2 साल के लिए टीम में रखा, इस दौरान उन्होंने चार नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन विश्व कप से ठीक पहले आपको थ्री-डी प्लेयर की जरूरत आन पड़ी, क्या सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से ऐसे बयान की अपेक्षा की जाती है कि हमें थ्री-डी प्लेयर की जरूरत है।

जवाब में क्या बोले एमएसके प्रसाद

गंभीर के तीखे सवालों पर पूर्व सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि टीम में ऊपरी क्रम पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन जैसे बल्लेबाज मौजूद थे। इनमें से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर सकता था, ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुसार हमें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए था, जो ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने के अलावा गेंदबाजी पर भी जोर दे सके, इसलिए हमने विजय शंकर को टीम में चुना था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT