फॉर्मूला वन रेस ड्राइवर के कोराना संक्रमित होने पर भी नहीं थमेगी Social Media
खेल

फॉर्मूला वन रेस: ड्राइवर के कोरोना संक्रमित होने पर भी नहीं थमेगी

वैश्विक महामारी के बीच फॉर्मूला वन रेस का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसकी शुरुआत 3 जुलाई से ऑस्ट्रिया में रखी गई है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। दुनिया की प्रसिद्ध फॉर्मूला वन रेस की शुरुआत होने वाली है। वैश्विक महामारी के बीच फार्मूला वन रेस का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक यह रेस 6 देशों में होगी, जिसकी शुरुआत 3 जुलाई से ऑस्ट्रिया में रखी गई है। यह रेस 8 राउंड में की जाएगी, इसे लेकर फार्मूला वन के मुख्य कार्यकारी चेस कैरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीजन के दौरान यदि कोई फार्मूला वन चालक कोरोना संक्रमित भी हो, तब भी रेस को बीच में नहीं रोका जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि यह रेस इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से शुरू होनी थी, लेकिन शुरुआत से पहले ही टीम के खिलाड़ी को कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद इस रेस को 15 मार्च को रोक दिया गया था। लेकिन अब किसी भी हालात में इस रेस को नहीं रोका जाएगा।

एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से नहीं रुकेगी रेस

फार्मूला वन रेस की वेबसाइट पर दिए साक्षात्कार में मुख्य कार्यकारी चेस कैरे ने जानकारी दी कि अगर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होता है, तो इसके चलते पूरी रेस रद्द नहीं की जाएगी। इसके लिए हम टीमों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं, यदि किसी को क्वॉरेंटाइन में रखा जाना है, तो इसकी भी पूर्ण व्यवस्था है।

अगर किसी ड्राइवर को कोरोना होता है, तो उसकी जगह पर रिजर्व ड्राइवर की सुविधा मिलेगी।

इसके साथ-साथ अगर किसी टीम को इस रेस में शामिल नहीं होना है, तो उस टीम के लिए पूरी रेस को रद्द नहीं किया जाएगा।

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह इंतजाम

मुख्य कार्यकारी ने इंतजाम को लेकर कहा कि चार्टर्ड प्लेन से खिलाड़ियों को यात्रा कराई जाएंगी। जिससे वह आम लोगों से दूरी बना सकें, इस रेस को फिलहाल बिना दर्शकों के रखा जाएगा। इस रेस के लिए सभी गाइडलाइंस तैयार कर ली गई है। जिसका पालन सभी को करना होगा।

आपको बता दें फॉर्मूला वन रेस का पूरा कैलेंडर जून के अंत तक तय कर लिया जाएगा, साथ ही जहां इस 10 टीमों की रेस में भारी मात्रा में 1200 लोगों का स्टाफ शामिल होता था। अब उसकी जगह केवल सीमित 80 से 130 लोगों का स्टाफ ही शामिल करने की अनुमति होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT