कोहली को आराम दिए जाने पर बोले पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स Ankit Dubey -RE
खेल

कोहली को आराम दिए जाने पर बोले पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स ने विराट कोहली को टी-20 में आराम दिए जाने पर बयान दिया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स ने विराट कोहली को टी-20 में आराम दिए जाने पर बयान दिया है उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि विराट कोहली के टीम में मौजूद न होने से नए खिलाड़ियों को एक बेहतरीन अवसर मिलेगा कि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें।

डीन जोन्स ने एक साक्षात्कार में बताया कि टीम में विराट कोहली के न होने से यह बात लाजमी है कि, टीम थोड़ी कमजोर हो सकती है क्योंकि वे टीम के सबसे अद्भुत खिलाड़ी हैं लेकिन उनका टीम में न होना नए चेहरों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने के लिए एक बेहतरीन अवसर भी है।

डीन जोन्स ने एक कहानी कहते हुए बताया कि मान लीजिए अगर विराट कोहली का हाथ टूट जाए और वह किसी कारण से विश्वकप के खेल में ना खेल सकें तो फिर टीम को कौन समझ पाएगा? एक बार राजस्थान और आरसीबी के बीच मैच खेला गया था, जिसमें मैच के ओवरों को घटाकर 6 ओवर कर दिया गया था ऐसे में टीम को अंदाजा नहीं था कि टीम में उन्हें क्या कदम उठाने चाहिए।

डीन जोन्स ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए रोहित को लेकर कहा कि रोहित शर्मा टीम की इस बार कमान संभाल रहे हैं उन्होंने आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस को 4 बार जीत दिलाई है।अब देखना यह होगा कि वह लोकेश राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका देते हैं और क्या चौथे नंबर पर ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा मुझे लगता है कि चयनकर्ता जो भी निर्णय करेंगे उस पर अगले दो या तीन टी-20 सीरीज तक सीमित रहना होगा। खिलाड़ियों को एक ही जगह पर खिला कर उनकी भूमिकाओं को उन्हें समझाना होगा, खिलाड़ी तभी अपनी जिम्मेदारी समझ पाएंगे। डीन जोन्स के मुताबिक क्रिकेट टीम में सबसे महत्वपूर्ण होता है कि हम सही खिलाड़ी को चुने।

शाकिब अल हसन पर भी बोले डीन जोन्स

शाकिब अल हसन के क्रिकेट पर बैन लग जाने के बाद डीन जोन्स ने कहा कि इस तरह के बेहतरीन खिलाड़ी का खेल से दूर हो जाना बहुत ही बड़ी बात है वह बांग्लादेश टीम के लिए बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं उनको यूं क्रिकेट से दूर हो जाना, यह बहुत बड़ा धक्के लगने जैसा है, लेकिन आप आईसीसी के निर्णय पर सवाल नहीं उठा सकते और इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते बस आप यह देख सकते हैं कि, यह नए खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT