फोर्ब्स की लिस्ट में कोहली, टेनिस दिग्गज फेडरर हैं सबसे ऊपर Ankit Dubey -RE
खेल

फोर्ब्स की लिस्ट में कोहली, टेनिस दिग्गज फेडरर हैं सबसे ऊपर

कप्तान विराट कोहली दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की जारी की गई लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर हैं।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की जारी की गई लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर है, जो शामिल किए गए हैं। विराट कोहली की कमाई की बात की जाए तो वह 26 मिलियन डॉलर, भारतीय रुपए के मुताबिक 196 करोड़ रुपए है। विराट कोहली ने इस लिस्ट में 100वें पायदान से 66वें स्थान पर बढ़त हासिल की है।

भारत के बेहतरीन कप्तान विराट कोहली ने अपनी कुल कमाई में से 24 मिलियन डॉलर करार के जरिए हासिल किए हैं, जबकि अन्य 2 मिलियन डॉलर उनके खाते में सैलरी और जीत हासिल करने के हिसाब से आए हैं।

साल 2018 में यह था विराट कोहली का स्थान

पिछले वर्ष विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। विराट कोहली ने साल 2018 में 83वां स्थान हासिल किया था, लेकिन अगले साल 2019 में वह 100वें स्थान पर खिसक गए थे, अब इस साल उन्होंने फिर से वापसी कर 66वां स्थान हासिल किया है।

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर बने सबसे अव्वल

अगर इस लिस्ट में सबसे बड़े खिलाड़ी की बात की जाए तो वह टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों के रूप में फेडरर सबसे आगे हैं। जारी की गई लिस्ट में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पहले स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

टेनिस के महान दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) जिन्होंने 20 बार ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता है, उन्होंने 12 महीने में 106.3 मिलियन डॉलर की कमाई की है। भारतीय रुपए के मुताबिक यह 802 करोड रुपए होते हैं, जिसमें से उन्होंने 100 मिलियन डॉलर करार के जरिए कमाए। इसके अलावा उन्होंने चार स्थानों की छलांग भी लगाई है। वह इस लिस्ट में टेनिस खिलाड़ियों के रूप में सबसे ऊपर आने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट प्रकार है:

1. रोजर फेडरर (टेनिस): $106.3 मिलियन

2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल): $ 105 मिलियन

3. लियोनेल मेसी (फुटबॉल): $ 104 मिलियन

4. नेमार (फुटबॉल): $ 95.5 मिलियन

5. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल): $ 88.2 मिलियन

6. स्टीफन करी (बास्केटबॉल): $ 74.4 मिलियन

7. केविन डुरंट (बास्केटबॉल): $ 63.9 मिलियन

8. टाइगर वुड्स (गोल्फ): $ 62.3 मिलियन

9. किर्क कजिंस (फुटबॉल): $ 60.5 मिलियन

10. कार्सन वेंट्ज (फुटबॉल): $ 59.1 मिलियन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT