आईपीएल 2023 का खिताब जीती चेन्नई Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

जानिए वे पांच बड़े कारण, जिनके चलते आईपीएल 2023 का खिताब जीती चेन्नई सुपर किंग्स

फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। वर्षा से प्रभावित इस मैच में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Priyank Vyas

IPL 2023 CSK vs GT : चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। वर्षा से प्रभावित इस मैच में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। तो चलिए जानते हैं उन फैक्टर के बारे में, जिसने आईपीएल ट्रॉफी चेन्नई की झोली में डाल दी।

धोनी की रफ्तार

मैच से पहले ही कहा जा रहा था कि अगर चेन्नई और आईपीएल ट्रॉफी के बीच कोई खड़ा है तो वह है गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल पिछले पांच मैचों में तीन शतक लगा चुके थे। ऐसे में उनका आउट होना मैच का एक महत्वपूर्ण पल था। 19 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे गिल जैसे ही शॉट लगाने से चुके, वैसे ही धोनी ने चीते की रफ्तार से उन्हें स्टम्प आउट कर दिया। धोनी की रफ्तार देख गिल भी हैरान रह गए।

तूफानी शुरुआत

फाइनल मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को बड़ी और तेज शुरुआत की जरूरत थी। सलामी बल्लेबाजी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 74 रन बना डाले। रुतुराज ने जहां 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, वहीं कॉन्वे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर ने संभाला

अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई उस समय लड़खड़ा गई जब 78 रनों पर उसके दोनों ओपनर चलते बने। ऐसे में मिडल आर्डर में आए शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। शिवम दुबे ने जहां 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, वहीं रहाणे ने 13 गेंदों पर 27 और अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे रायडू ने 8 गेंदों पर 19 रन बनाए।

जडेजा की फिनिशिंग

फाइनल मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा ने मुश्किल समय में अपनी टीम को जीत दिलाई। जडेजा ने 6 गेंद पर 15 रन बनाए। खास बात यह है कि टीम को जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, तब जडेजा ने छक्का और चौका लगाते हुए आईपीएल ट्रॉफी टीम के नाम कर दी।

धोनी की कप्तानी

महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक माना जाता है। फाइनल जैसे बड़े मैच में 215 रन के बड़े लक्ष्य को चेज करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाज कभी भी प्रेशर में नजर नहीं आए। चेन्नई के बल्लेबाजों ने मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा का बखूबी सामना किया, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज हैं। यह सब धोनी के सपोर्ट की वजह से ही संभव हो पाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT