भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण Social Media
खेल

डरे-सहमे नजर आए ओपनर, गेंदबाजी में नहीं दिखी धार, जानिए भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 170 रन बनाकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप में भारत का सफ़र खत्म हो चुका है। सुपर-12 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में बिखर गई और उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 170 रन बनाकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वैसे भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल को देखा जाए तो पांच ऐसे बड़े कारण है, जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

पावर-प्ले में धीमी बल्लेबाजी :
भारतीय टीम को पावर-प्ले में धीमी बल्लेबाजी करना भी महंगा पड़ गया। अगर टीम तेजी से रन बनाती तो टीम का स्कोर 200 रनों के पार भी जा सकता था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में डर-डरकर बल्लेबाजी की। पावर-प्ले में टीम इंडिया ने सिर्फ 38 रन बनाए, वहीं 10 ओवर में भी टीम का स्कोर महज 62 रन था।

गेंदबाजों का ख़राब प्रदर्शन :
सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजों ने भारतीय टीम को खासा निराश किया। भुवनेश्वर, अर्शदीप, शमी, अक्षर और अश्विन सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए। 169 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के ओपनर तेजी से रन बनाते रहे, लेकिन भारतीय गेंदबाज उनका एक विकेट भी नहीं ले पाए।

चहल को ना खिलाना पड़ गया भारी :
इस विश्वकप में भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को ख़राब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौके दिए जबकि रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं मिला। इस टूर्नामेंट में दूसरी टीमों के रिस्ट स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में चहल का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। ऐसे में फैन्स को भरोसा था कि सेमीफाइनल में चहल खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन इनके हाथ भी निराशा ही लगी।

दबाव में बिखर गई टीम :
भारतीय टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले का दबाव नहीं झेल सकी और पूरी तरह से बिखर गई। टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत से लेकर अंत तक दबाव में नजर आए। इसका असर पूरी टीम पर भी नजर आया और इस अहम मुकाबले में टीम पूरी तरह से बिखर गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT