राज एक्सप्रेस। इन दिनों भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर मामला गरमाया हुआ है। भारतीय पहलवान पिछले कई दिनों से बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। हाल ही में दोनों एफआईआर सामने आई हैं। दोनों एफआईआर को मिलाकर पहलवानों की तरफ से बृजभूषण पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि पहलवानों ने बृजभूषण पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं।
एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि बृजभूषण ने एक रेस्टोरेंट में मुझे गलत नियत से छुआ। इसके बाद रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक छुआ।
एक अन्य पहलवान ने आरोप लगाया कि एक बार मैं चटाई पर लेटी हुई थी तो बृजभूषण ने मुझसे पूछे बिना मेरी टी-शर्ट खिंची और सांस चेक करने के बहाने पेट से नीचे हाथ सरका दिया।
एक अन्य पहलवान ने बृजभूषण पर जबरन अपनी तरफ खींचने और यौन संबंध के बदले रिश्वत ऑफर करने का आरोप लगाया।
एक अन्य शिकायत में कहा गया है कि बृजभूषण ने सांसे चेक करने के बहाने मेरी नाभि हर हाथ लगाया।
एक महिला पहलवान का कहना है कि एक बार बृजभूषण ने मुझे गलत तरीके से छुआ और जब मैंने वहां से हटने की कोशिश की तो उसने मेरा कंधा पकड़ लिया।
इसी तरह बृजभूषण पर तस्वीर के बहाने एक महिला पहलवान के कंधे पर हाथ रखने का आरोप है। महिला पहलवान का कहना है कि विरोध के बावजूद बृजभूषण ने अपना हाथ नहीं हटाया था।
यह एफआईआर एक नाबालिग पहलवान के पिता द्वारा दर्ज करवाई गई है। इसमें कहा गया है कि बृजभूषण ने तस्वीर खिंचवाने के बहाने कंधे पर हाथ रखा और फिर हाथ को नीचे ले गया। इसके बाद गलत नियत से छुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।