हाइलाइट्स :
फिन एलन के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान।
एलन ने 137 रनों की पारी में लगाये 16 छक्के।
हजरतुल्लाह जजई के रिकॉर्ड की हुई बराबरी।
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज़ फिन एलन ने बुधवार को डुनेडिन में खेले गए टी 20 मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है। फिन एलन ने 137 रनों की तूफानी पारी खेली है और टी 20 में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। एलन की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ अब फिन एलन भी अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई के 16 छक्कों के बराबर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
फिन एलन ने अपनी पारी में 62 गेंदों पर 16 छक्के और पांच चौके लगाए। उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट के साथ 137 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए पहला मौका है जब उसके किसी बल्लेबाज़ ने एक ही पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ब्रैंडन मैकुलम ने 123 रन बनाए थे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबरी पर पहुंचे फिन एलन
फिन एलन ने टी 20 मैच की एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। एलन से पहले अफगानिस्तान के हज़रतउल्लाह जजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 16 छक्के जड़े थे, लेकिन अब फिन एलन ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एलन ने अपनी पारी में बाउंड्री से 116 रन बनाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।