ओवल मैदान पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

ओवल में खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, जानिए इस मैदान पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

लंदन के ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हालांकि भारत के लिए एक और अच्छी खबर यह भी है कि ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी खराब रहा है।

Vishwabandhu Pandey

World Test Championship : आखिरकार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship 2023) के फाइनल (Final) में पहुंच गया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने और श्रीलंका (Sri Lanka) के न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहला टेस्ट हारने का भारत को बड़ा फायदा मिला है। इसी के साथ भारत पहली ऐसी टीम बन गई है, जो दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची है। फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करने वाली भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि अगर हम ओवल के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि भारत के लिए इस बार भी खिताब जीतना आसान नहीं होगा।

खराब है रिकॉर्ड :

दरअसल लंदन के ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत ने यहां अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे महज 2 मैचों में जीत मिली है। वहीं पांच मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 7 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। हालांकि भारत के लिए एक अच्छी बात यह है कि भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला जीता था।

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं :

भारत के लिए एक और अच्छी खबर यह भी है कि ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 38 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 7 मैचों में जीत जबकि 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 14 मैच ड्रॉ हुए हैं।

भारत VS ऑस्ट्रेलिया :

यह पहला मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। दोनों टीमें साल 2003 में वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में आमने-सामने आ चुकी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC टूर्नामेंट के दौरान अब तक 17 मैच हो चुके हैं। इनमें से भारत को 7 जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT