राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस संकटकाल के चलते स्थगित हो चुके फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को अब अगले साल भारत में 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा ने महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों का पूरा अध्ययन कर मंगलवार को इस बात की सूचना प्रदान की है।
इससे पहले यह आयोजन इसी साल के नवंबर माह में आयोजित होने वाला था, लेकिन फैल रही महामारी के हालातों को देखते हुए इसे पिछले महीने ही टाल दिया गया था।
खेल मंत्री ने दी जानकारी
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने लिखा कि फीफा अंडर-17 विश्वकप को भारत में फरवरी 17 से 7 मार्च 2021 के बीच होने की घोषणा की गई है। मैं इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन देता हूं।
फीफा ने की घोषणा
फीफा द्वारा घोषणा की गई है की प्रतियोगिता के मूल पात्रता और मापदंड जैसे के तैसे रहेंगे। इस तरह से 1 जनवरी 2003 या उसके बाद 1 जनवरी 2003 और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्मे खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की रियायत प्रदान कर दी गई है।
फीफा ने दिए गए बयान में कहा कि महामारी के प्रभाव और फीफा परिषद कोरोना वायरस (कोविड-19) कार्य समूह की सिफारिशों के गहन मूल्यांकन के बाद फीफा परिषद ब्यूरो ने टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित नई तारीखों कि जानकारी देने फैसला किया है।
आपको बता दें फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसका आयोजन भारत के प्रमुख शहर अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।