Appreciation Post Social Media
खेल

Appreciation Post : फुटबॉलर रोनाल्डो के सपोर्ट में आए फरहान अख्तर, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

Appreciation Post: एक्टर फरहान ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर रोनाल्डो के आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एप्रिसिएशन पोस्ट की है,जिस पर कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Raj News Network

Appreciation Post: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अक्सर अपनी फिल्मो के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं पर इस बार फरहान अख्तर के सुर्ख़ियों में आने की वजह फुटबॉलर "क्रिस्टिआनो रोनाल्डो''(Cristiano Ronaldo) हैं। एक्टर फरहान ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर रोनाल्डो के आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एप्रिसिएशन पोस्ट की हैं, जिस पर कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फरहान की एप्रिसिएशन पोस्ट रोनाल्डो के नाम :

विश्व भर में मशहूर रोनाल्डो के नाम फरहान ने अपने इंस्टाग्राम से एक लम्बा चौड़ा नोट लिख कर शेयर किया हैं। फरहान ने पोस्ट रोनाल्डो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सराहना करने वाला पोस्ट है। इस इंसान ने खेल को अपना जीवन दे दिया है, कौशल, एथलेटिक्स और फिटनेस का स्टैंडर्ड स्थापित किया है, जिसके बारे में ज्यादातर खिलाड़ी केवल कल्पना ही कर सकते हैं। किसी को एक पल में नीचे गिराना इतना आसान है, जब वे रोबोट की तरह बर्ताव करना बंद कर देते हैं और ह्युमन इमोशन्स को बाहर लाते हैं, यह भूलना बहुत आसान है कि हम कितने भाग्यशाली रहे हैं कि हमनें उन्हें पूरी प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और आत्म विश्लेषण के जरिए एक गेम को दूसरे स्तर तक पहुंचाते देखा"

इससे आगे वो ट्रोलर्स के लिए कहते हैं कि "मुझे यह देखकर बहुत गुस्सा आता है कि कमेंट्स में उनका अपमान करते हैं और उनके बारे में बात करते हैं, उनमें से कोई भी एक दिन भी उनकी जगह नहीं रह सकता। मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन मुझे पता है कि उन्हें खेलते हुए देखकर मुझे खुशी हुई। यहां तक ​​कि जब वह टीमों के खिलाफ खेलते थे, तो मैं उनका समर्थन करता था। मुझे लगता है कि वह जानते हैं कि वह उन लाखों लोगों के लिए क्या मायने रखते हैं, जो मेरे जैसा ही महसूस करते हैं"

बता दें कि, लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अपने नाम किया है। वहीं टूर्नामेंट में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो अपनी टीम को सेमी फाइनल तक ले जा पाए, टीम के क्वालीफाई न करने में रोनाल्डो को दोषी मानते हुए ट्रोलर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया हालांकि, रोनाल्डो के समर्थक आगे आये और उनको सपोर्ट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT