फरहान बेहरदीन ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास Social Media
खेल

फरहान बेहरदीन ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी फरहान बेहरदीन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

News Agency

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हरफनमौला खिलाड़ी फरहान बेहरदीन (Farhaan Behardien) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। फरहान बेहरदीन ने 39 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले की घोषणा ट्वीटर के जरिये की। फरहान बेहरदीन ने 2004 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था, हालांकि दक्षिण अफ्रीका में पदार्पण करने के लिए उन्हे आठ साल इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने 59 एकदिवसीय और 38 टी-20 मैचों में प्रोटियाज का प्रतिनिधित्व करते हुये 1592 रन बनाए और 17 विकेट झटके।

उन्होने 2012, 2014 और 2016 में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप और 2015 में क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लिया। बेहरदीन को 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों की घरेलू श्रृंखला में अपने देश की कप्तानी करने का अवसर भी मिला। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2018 में कैरारा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में प्रोटियाज का प्रतिनिधित्व किया था।

फरहान बेहरदीन ने कहा '' पिछले कुछ हफ्तों से मैं काफी भावुक हूं। 18 साल आए और चले गए। मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने हमेंशा मुझे अटूट समर्थन दिया। मेरे करियर में जितने भी कोच और सपोर्ट स्टाफ मिले हैं, मेरे सभी साथियों का धन्यवाद। उन प्रशंसकों का धन्यवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैंने अपने सपनों को जिया। ईमानदारी से कहूं तो यह आसान नहीं था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT