राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभा चुके फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने T20 विश्व कप को समय पर कराने के लिए सुझाव दिया है। उनका मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप सफल बनाना है, तो वहां पर पहुंचने वाली दुनिया भर की टीमों को आयोजन होने से पहले और बाद में 14 दिन आइसोलेशन में रहना चाहिए।
फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि अगर इस तरह से खिलाड़ी करेंगे, तो यह खेल आयोजन समय पर हो सकता है। फिलहाल दुनिया भर में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते खेल से जुड़ी समस्त गतिविधियां बंद हैं।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की राय
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल लाइव चैट के दौरान बात कर रहे थे, इस दौरान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर चर्चा की और कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त इस घातक बीमारी का ज्यादा असर नहीं है, बावजूद इसके वहां यात्रा समस्या जरूर होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मैं काफी पढ़ रहा हूं की यात्रा करना कई देशों के लिए समस्या है। ऑस्ट्रेलिया अन्य देशों की तरह ज्यादा प्रभावित नहीं है, फिर भी बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका या भारत से लोगों का वहां जाना बड़ा खतरा है, बेशक यह स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या है। लेकिन आप T20 विश्व कप जैसे आयोजन में 2 हफ्ते पहले और 2 हफ्ते बाद में अगर अलग रहे, तो फिर टूर्नामेंट में खेल हो सकता है।
नाव की सवारी कर नहीं पहुंच सकते
इस बातचीत के दौरान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि पुराने दिनों की तरह नाव में यात्रा करना विकल्प नहीं होगा, क्योंकि हम पुराने दिनों में नहीं जी रहे हैं। मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर पाबंदियां कब हटाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।