Australian Open : जैक के जोश पर राफेल नडाल का अनुभव पड़ा भारी Social Media
खेल

Australian Open : जैक के जोश पर राफेल नडाल का अनुभव पड़ा भारी

आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब को बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ कोर्ट में उतरे स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को इंग्लैंड के युवा होनहार जैक ड्रिपर को पहली लड़ाई में रोमांचक शिकस्त दी।

राज एक्सप्रेस, News Agency

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब को बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ कोर्ट में उतरे स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को इंग्लैंड के युवा होनहार जैक ड्रिपर को पहली लड़ाई में रोमांचक शिकस्त दी। शीर्ष वरीय राफेल नडाल ने तीन घंटे से अधिक समय तक चले अपने पहले मुकाबले में ड्रिपर को 7-5, 2-6, 6-4, 6-1 से हराया। राफेल नडाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पुरूष एकल का खिताब 13 सालों के लंबे अंतराल के बाद हासिल किया था। उन्होंने यह खिताब उम्र में अपने से दस साल छोटे रूस के दानिल मेदवेदेव को हरा कर हासिल किया था।

आज के मुकाबले में हालांकि राफेल नडाल को युवा जोश से लबरेज ड्रिपर ने तगड़ी चुनौती पेश की। पहले सेट में स्पेन के दिग्गज को कठिन चुनौती पेश करने के बाद ड्रिपर ने दूसरा सेट 2-6 से अपने नाम कर लिया। हालांकि बाद के दो सेटों में राफेल नडाल ने इंग्लिश खिलाड़ी को अपने अनुभव से परिचित कराते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

राफेल नडाल को उनके पिछले सात में से छह मुकाबलों में हार मिली थी, जिसके बाद 36 वर्षीय खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर आ गये थे। अब तक 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी राफेल नडाल ने इस जीत के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन में न सिर्फ दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है, बल्कि अपने आलोचकों को भी तगड़ा जवाब दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT