माउंट मोंगानुई। इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन (18/4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (49/4) की दिग्गज पेस जोड़ी की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में मात्र 126 रन पर ऑलआउट करके रविवार को गुलाबी गेंद टेस्ट 267 रन के विशाल अंतर से जीत लिया है। विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 63/5 से की और 394 रन के नामुमकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए की उसकी हार तय थी। डेरिल मिचेल ने 57 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलकर कीवी टीम की ओर से संघर्ष दिखाया, लेकिन ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी ने अन्य बल्लेबाजों को आउट करके इंग्लैंड को न्यूजीलैंड में 15 साल बाद टेस्ट जीत दिलाई।
इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 25 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने 20वीं बार पंजा खोलते हुए 49 रन देकर पांच विकेट लिये। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए 18 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। ओली रॉबिनसन और जैक लीच ने भी एक-एक विकेट लिया। यह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन बैज मैकुलम के कोच बनने के बाद से पिछले 11 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की 10वीं जीत है। सीरीज का दूसरा मैच वेलिंगटन में शुक्रवार से खेला जायेगा।
ब्रॉड और एंडरसन ने बनाया रिकॉर्ड :
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मिलकर मैच में कुल 12 विकेट लिए। 133 मैचों में दोनों साथ उतरे हैं। इस दौरान ब्रॉड ने 480 और एंडरसन ने 529 विकेट लिए हैं। इस तरह दोनों ने मिलकर एक साथ 1009 विकेट ले लिए हैं।ये दोनों टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गए हैं। ब्रॉड और एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न और दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्न और मैक्ग्रा 104 टेस्ट में साथ खेले थे। इस दौरान दोनों ने 1001 विकेट मिलकर लिए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।