राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड (England) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) को तीसरे और अंतिम टी - 20 (T - 20) मुकाबले में शनिवार को 89 रन से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज (Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इंग्लैंड (England) ने सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और डेविड मलान (Dawid Malan) के बीच 105 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर बनाया। जानी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 43 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये जबकि डेविड मलान (Dawid Malan) ने मात्र 48 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 78 रन की विस्फोटक पारी खेली।
इस विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका (Sri Lanka) की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 91 रन पर सिमट गयी। श्रीलंका (Sri Lanka) के ओर से नौंवें नंबर के बल्लेबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। इंग्लैंड (England) की तरफ से डेविड विली (David Willey) ने 27 रन देकर तीन विकेट और सैम करेन (Sam Curran) ने 14 रन पर दो विकेट लिए। डेविड मलान (Dawid Malan) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) और सैम करेन (Sam Curran) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) का पुरस्कार मिला।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।