लीड्स। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने चौथे दिन सुबह के सत्र में अपने घुटने टेक दिए और उसे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की जीत में जो जज्बा दिखाया था वह लीड्स में नदारद रहे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली का तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उल्टा पड़ा और भारतीय टीम पहले दिन 41 ओवर के अंदर 78 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की रिकॉर्ड बढ़त हासिल की। भारत ने मैच के तीसरे दिन संघर्ष करते हुए दो विकेट पर 215 रन बनाये थे और लग रहा था कि वे चौथे दिन संघर्ष लम्बा खीचेंगे लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद के साथ भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया और भारतीय टीम 278 रन पर सिमट गयी।
पुजारा स्कोर में एक भी रन जोड़ नहीं पाए और रॉबिन्सन की गेंद पर नर्वस नाइंटीज हुए। पुजारा का पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। पुजारा और कोहली तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। विराट कोहली चौथे दिन 125 गेंदों में 8 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट भी रॉबिन्सन के खाते में गया। इसके बाद तो भारतीय बल्लेबाजों की लाइन लग गई। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (10), ऋषभ पंत (1), दूसरे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी (6), ईशांत शर्मा (2) के विकेट लेने में इंग्लिश गेंदबाजों को कोई समस्या नहीं हुई। यहां हालांकि रविंद्र जडेजा ने जरूर कुछ फाइट की, लेकिन उनकी 30 रनों की पारी भारत को पारी की हार से नहीं बचा पाई। वह और सिराज ओवरटन के एक ही ओवर की लगातार दो गेंदों में आउट हुए।
इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने 26 ओवर में 65 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किये। उन्होंने सीरीज में दूसरी बार पारी में पांच विकेट निकाले। क्रैग ओवर्टन ने 47 रन पर तीन विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिनर मोईन अली को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 54 मिनट में 63 रन देकर आठ विकेट निकाले।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।