राज एक्सप्रेस। अनुभवी सलामी बल्लेबाज जो रूट (68) और कप्तान इयोन मोर्गन (75) के नाबाद अर्धशतकों और तेज गेंदबाज सैम करेन (5/48) के गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने यहां दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा कर न केवल 2-0 से अपराजेय बढ़त बनाई, बल्कि तीन मैचों की सीरीज भी जीत ली।
श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 241 रन बनाने में सफल रही। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पारी की सात ओवर शेष रहते हुए दो विकेट खो कर 242 रन बना लिए। ओपनर जैसन रॉय ने 52 गेंदों में 60 और जॉनी बेयरस्टॉ ने 36 गेंदों में 29 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई। फिर रॉय और बेयरस्टॉ के आउट होने के बाद रूट और मोर्गन ने क्रमश: 87 गेंदों पर 68 और 83 गेंदों पर 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर और 140 रन की महत्वपूर्ण अविजित साझेदारी कर टीम को न केवल मैच, बल्कि सीरीज जितवाई।
वहीं तेज गेंदबात सैम करेन ने गेंदबाजी में जलवा दिखाया और 10 ओवर में महज 48 रन देकर पांच विकेट चटकाए। डेविड विली ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देकर चार विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से केवल धनंजय दे सिल्वा और दासुन शनाका ही बल्ले से अच्छे दिखे। धनंजय ने जहां 13 चौकों की बदौलत 91 गेंदों पर 91, जबकि शनाका ने दौ चौकों और एक छक्के के सहारे 67 गेंदों पर 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 241 के चुनौती देने योग्य स्कोर तक पहुंच पाई।
श्रीलंका का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और उसकी गेंदबाजी भी फीकी दिखी। गेंदबाजी में केवल वानिन्दु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने को ही एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड और श्रीलंका अब चार जुलाई को ब्रिस्टल में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।