धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड के पांच के बजाय आठ डब्ल्यूटीसी अंक कटे Social Media
खेल

धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड के पांच के बजाय आठ डब्ल्यूटीसी अंक कटे

आईसीसी ने गाबा में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड के पांच के बजाय अब आठ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काट लिए हैं।

Author : News Agency

एडिलेड। मौजूदा एशेज सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का दबदबा जारी है, वहीं इंग्लैंड को एडिलेड में चल रहे डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को एक और झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गाबा में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड के पांच के बजाय अब आठ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काट लिए हैं, हालांकि मैच फीस 100 फीसदी ही काटी गई है।

आईसीसी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इंग्लैंड पर पांच के बजाय आठ अंक का जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि यह पाया गया है कि इंग्लैंड ने निर्धारित समय में पांच नहीं, बल्कि आठ ओवर कम फेंके थे। इंग्लैंड की हालांकि 100 फीसदी मैच फीस ही काटी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब तक पांच टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने दस पेनल्टी ओवर किए हैं। परिणामस्वरूप उसे दस अंकों का नुकसान हुआ है। वह अब छह अंकों और 10 फीसदी की जीत प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड ने अब तक तीन मैच हारे हैं, जबकि एक ड्रॉ और एक जीता है। डब्ल्यूटीसी नियमों के मुताबिक प्रत्येक टीम को प्रत्येक टेस्ट मैच जीत के लिए 12 अंक मिलते हैं, जबकि ड्रॉ के लिए चार और टाई होने पर छह अंक दिए जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT