महिला टेस्ट के लिए नई पिच उपलब्ध न करा पाने के लिए ईसीबी ने मांगी माफी Social Media
खेल

महिला टेस्ट के लिए नई पिच उपलब्ध न करा पाने के लिए ईसीबी ने मांगी माफी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के लिए नई पिच उपलब्ध न करा पाने को लेकर माफी मांगी है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के लिए नई पिच उपलब्ध न करा पाने को लेकर माफी मांगी है। दरअसल यहां पिछले हफ्ते टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का एक मैच खेला गया था। ऐसे में दोनों टीमों ने टेस्ट मैच के लिए 37 ओवर पुरानी सतह पर खेलने के लिए समझौता किया है।

ईसीबी ने कहा, हम सभी निराश हैं कि इंग्लैंड की महिला टीम के भारत के खिलाफ जिस विकेट पर टेस्ट मैच खेल रही है उस पर पहले से ही 37 ओवर खेले गए है। हम जानते हैं कि इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी एक नए विकेट की हकदार हैं और हमें खेद है कि हम उन्हें नई पिच उपलब्ध करने में असमर्थ रहे। उपलब्ध प्रथम श्रेणी मैदानों की कमी के साथ हम जानते थे कि नई पिच एक चुनौती होने वाली है। हम मानते हैं कि यह मुद्दा नहीं उठना चाहिए था और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा न हो।

दरअसल इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट के बयान , इतने बड़े अवसर के लिए नया विकेट उपलब्ध नहीं कराना आदर्श नहीं है। के बाद ही यह मुद्दा सामने आया था। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हार्टले ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले में बोर्ड की आलोचना की थी। वह ज्यादा गुस्सा इसलिए थे, क्योंकि इंग्लैंड लगभग दो वर्षों में पहली बार घरेलू टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहा था।

भारतीय महिला टीम में पांच खिलाडि़यों ने किया पदार्पण :

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत महिला टीम में पांच खिलाड़ी ने पदार्पण किया। भारत की ओर शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर, विकेटकीपर तानिया भाटिया और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा टेस्ट में डेब्यू कर रही हैं। इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली ने भी इस मैच से टेस्ट में पदार्पण किया है। डंकली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं जो इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब सात साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। टेस्ट मैच की विजेता टीम को चार अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT