टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे ड्वेन ब्रावो Social Media
खेल

टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने मौजूदा टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

दुबई। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने मौजूदा टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। ब्रावो ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद आईसीसी फेसबुक लाइव में पूर्व कप्तान डैरेन सैमी के साथ बातचीत के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि समय आ गया है। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। 18 साल तक वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया, कुछ उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैं इतने लंबे समय तक क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं।"

स्टार ऑलराउंडर ने कहा, '' तीन आईसीसी ट्राफियां जीतीं, जिसमें से दो पूर्व कप्तान डैरेन सैमी की कप्तानी में आईं। एक बात पर मुझे गर्व है कि क्रिकेटरों के युग में हम न केवल वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाने में सक्षम रहे, बल्कि खिताब भी जीते।" उन्होंने वेस्ट इंडीज क्रिकेट के भविष्य के बारे में कहा, '' सफेद गेंद क्रिकेट में टीम का भविष्य उज्जवल है। अब मैं अपने अनुभव और जानकारी को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहता हूं।"

ब्रावो ने मौजूदा टी-20 विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर कहा, ''यह वो विश्व कप नहीं था, जिसकी हमें उम्मीद थी। यह वो विश्व कप नहीं था जो हम खिलाड़ी के रूप में चाहते थे। हमें अपने लिए खेद नहीं करना चाहिए, यह एक कठिन प्रतियोगिता थी, हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि ब्रावो 2007 से सभी टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे हैं और 2012 तथा 2016 में उन्होंने खिताब भी जीते हैं। इससे पहले ब्रावो ने 2018 में संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन फिर फैसला बदलते हुए टी-20 विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। 38 वर्षीय ब्रावो ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब तक 295 मैच अंतरराष्ट्रीय मैच (90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 164 वनडे, 40 टेस्ट) खेल चुके हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 6413 रन और 363 विकेट लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT