बॉक्सिंग-डे पर ‘BOM’ की चिंता से मैच पर संशय! Social Media
खेल

बॉक्सिंग-डे पर ‘BOM’ की चिंता से मैच पर संशय!

“यह पुष्टि नहीं की गई है कि, मैच के दौरान धुआं बरकरार रहेगा या छंट जाएगा। लेकिन स्पष्ट किया गया है कि विभागीय अधिकारी मौसम की स्थिति की पल-पल समीक्षा करते रहेंगे।”

Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स :

  • धुआं बढ़ने का मंडरा रहा खतरा

  • बॉक्सिंग डे से पहले रोकना पड़ा मैच

  • पीटर सिडल की रफ्तार से होगा खतरा

  • सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच रोका

  • धुएं से दर्शक-खिलाड़ी, अंपायर-आयोजक परेशान

राज एक्सप्रेस। सीए यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ब्यूरो ऑफ मीटिओरोलॉजी (BOM) मेलबॉर्न और सिडनी टेस्ट के दौरान हाई अलर्ट पर रहेंगे। प्राथमिक जांच में यहां देश के कुछ हिस्सों में खराब एयर क्वॉलिटी की समस्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

रोकना पड़ा मैच :

यह समस्या तब सामने आई थी, जब हवा की निम्न गुणवत्ता के कारण सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच कैनबरा में खेला जा रहा बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच बीच में रोकना पड़ा।

बढ़ते तापमान की चिंता :

मौसम विज्ञान ब्यूरो के सीनियर मौसम विज्ञानी केविन पार्कर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उच्च तापमान की आशंका जताई है। पार्कर के मुताबिक टेस्ट मैच के दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

भारत जूझ चुका :

साल 2007 के बाद यह पहला मौका होगा जब मेलबॉर्न में 40 डिग्री के तापमान में टेस्ट खेला जाएगा। जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी की थी तब बढ़े तापमान से खिलाड़ी जूझते नज़र आए थे। इसके पहले मेलबॉर्न का सर्वाधिक तापमान साल 2003 में 40.3 डिग्री तक जा पहुंचा था।

हालांकि पार्कर ने यह पुष्टि तो नहीं की है कि मैच के दौरान अगले सप्ताह तक धुआं बरकरार रहेगा या छंट जाएगा। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि विभागीय अधिकारी मौसम की स्थिति की पल-पल समीक्षा करते रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग फिलहाल यह बताने की स्थिति में नज़र नहीं आ रहा है कि अगले सप्ताह तक स्मोक की कितनी मात्रा में मौजूदगी रहेगी।

"हम उम्मीद करते हैं कि, धुआं विक्टोरिया राज्य में होगा लेकिन आमतौर पर यह (वायु गुणवत्ता) उच्च स्तर पर हो सकता है।"
केविन पार्कर, सीनियर मौसम विज्ञानी, मौसम विज्ञान ब्यूरो

धुएं के कारण दृश्यता कुछ हद तक प्रभावित रहने की संभावना जताई गई है। विभाग वातावरण के स्वास्थ्य प्रभावित करने वाले कारकों पर मापकों के जरिए नज़र रखेगा। निर्धारित समय पर दर्ज आंकड़ों के उपरांत स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

खिलाड़ी हित सर्वोपरि :

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले दो टेस्ट मैचों में हवा की गुणवत्ता के मुद्दों से निपटने की बात कही है। सीए के संचालन प्रमुख पीटर रोच ने पुष्टि की है कि नियमों के मुताबिक खिलाड़ी कल्याण हित सर्वोपरि रहेगा। खिलाड़ियों को इस बारे में चर्चा का अधिकार दिया गया है।

रोच ने संभावना जताई है कि धुएं का आवरण पूरे दिन रहे ऐसा भी नहीं है, कुछ परेशानी होने पर मैच को कुछ देर रोककर अतिरिक्त समय भी खेल खेलने का प्लान रिज़र्व रखा गया है। हम इसे बारिश या प्रतिकूल मौसम की चुनौतियों की ही तरह खेलेंगे।

ज्यादा खतरा खिलाड़ियों को : रोच ने माना कि, खराब दृश्यता की स्थिति में दर्शकों से ज्यादा खतरा खिलाड़ियों को होता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा है कि खिलाड़ियों को पिच से तब तक बाहर बुलाया जाना जरूरी नहीं है जब तक कि स्थिति पूरी तरह खतरनाक न हो जाए।

"हम आशा करते हैं कि, हर हाल में खेल खेला जाए। लेकिन सिडनी और कैनबरा में हमने हाल ही में जो नज़ारा देखा है वो थोड़ा परेशानी भरा रहा।
बोले सिडल- "अगर पीटर सिडल अगले दो टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो ये दूसरा मौका होगा कि जब वो खराब दृश्यता की स्थिति में खेल रहे होंगे। बीबीएल में खराब दृश्यता के कारण मैच प्रभावित होने से उनको मैदान छोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा कि, परिणाम नहीं मिलना निराशाजनक था। मैच के बाद सिडल ने कहा भी कि, "यहां धुंआ थोड़ा ज्यादा था।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT