राज एक्सप्रेस। टोक्यो 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से मिलने वाली मदद का इस्तेमाल किस तरह करना है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
आईओसी ने कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक 2021 तक के लिए स्थगित होने की वजह से टोक्यो 2020 को 65 करोड़ डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि ओलंपिक स्थगित होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आईओसी कुल 80 करोड़ डॉलर की मदद देगा।
इस बारे में कोई जानकारी नहीं: तोशिरो मुतो
मुतो ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस निधि का इस्तेमाल किस तरह किया जाएगा। उन्हें लगता है कि आपको इस बारे में आईओसी से पूछना पड़ेगा।
हमने अभी तक कोई अनुमान नहीं लगाया
मुतो ने कहा कि वह अभी भी इस बारे में स्पष्ट नहीं है कि ओलंपिक स्थगित होने से कितना अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ''हमने अभी तक कोई अनुमान नहीं लगाया है। अभी चर्चा जारी है और हम फिलहाल आंकड़े बताने की स्थिति में नहीं हैं।"
हमारी जिम्मेदारी खेलों को तय समय पर करवाना
उन्होंने इस संभावना को खारिज किया कि कोरोना वायरस के काबू नहीं होने पर ओलंपिक को एक बार फिर स्थगित किया जा सकता है या इसे रद्द किया जा सकता है। मुतो ने कहा, ''अगले साल 23 जुलाई से ओलंपिक करवाने का फैसला लिया जा चुका है। हमारी जिम्मेदारी खेलों को तय कार्यक्रम के अनुसार कराने की है।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।