हाइलाइट्स :
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराया।
नोवाक जोकोविच ने अपना चौथा अमेरिकी ओपन और रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता।
वर्ष 1969 में रॉड लेवर के बाद एक ही वर्ष में सभी चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच पहले व्यक्ति बन गए है।
न्यूयॉर्क। नोवाक जोकोविच ने फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर अपना चौथा अमेरिकी ओपन और रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता। दूसरे और तीसरे वरीय के बीच हुए मुकाबले में जोकोविच ने मेदवेदेव को 6-3, 7-6(5), 6-3 से हराया। इस जीत के साथ 36 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन पुरुष एकल चैंपियन बन गए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने के बाद जोकोविच एक सीज़न में चार बार तीन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पहले खिलाडी बन गए हैं।
जोकोविच ने कहा, “ मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां आपके साथ खड़ा होकर 24वें ग्रैंड स्लैम के बारे में बात करूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह हकीकत होगी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगा कि मेरे पास एक मौका है, मेरे पास इतिहास के लिए एक मौका है, और अगर यह मिलता है तो इसे क्यों न इसे लपक लिया जाए।”
इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रूसी प्रतिद्वंदी मेदवेदेव से 2021 का बदला ले लिया जब मेदवेदेव ने उन्हे सीधे सेटों में हरा कर उनकी जीत की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये थे। वर्ष 1969 में रॉड लेवर के बाद एक ही वर्ष में सभी चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच पहले व्यक्ति बन गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।