पेरिस। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 23 ग्रैंड स्लैम जीतने का अभूतपूर्व कारनामा करने के लिये रविवार को यहां कोर्ट फिलिप चैट्रियर पर फ्रेंच ओपन 2023 के फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड का सामना करेंगे। जोकोविच अपने सुसज्जित करियर में दो फ्रेंच ओपन सहित 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और अगर वह रविवार को रूड पर फतह हासिल कर लेते हैं तो सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल (22) को पछाड़ देंगे। जोकोविच ने खिताबी मुकाबले से पहले दबाव पर बात करते हुए कहा, "मेरे कंधों पर दबाव हमेशा होता है, इसलिए यह अलग नहीं होने वाला है। यह मेरे खेल का हिस्सा है, मेरे जीवन का हिस्सा है, मैं करता ही यही हूं। मुझे लगता है कि दबाव होना एक विशेषाधिकार है। लेकिन यह प्रेरणा का स्रोत भी है।"
उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट से पहले मैं जानता था कि मेरे लिये रोलां गैरो एक ग्रैंड स्लैम है, और यह इस सतह पर सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इसलिए मैं अच्छी तरह से तैयार था ताकि मैं इस स्थिति में रह सकूं, ताकि मैं इस एक और ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने के लिये इस लड़ाई के लिये तैयार रह सकूं।" जोकोविच और रूड इससे पहले चार बार आमने-सामने आये हैं और सर्बियाई खिलाड़ी ने चारों बार बाज़ी मारी है। पहली बार ग्रैंड स्लैम जीतने के इच्छुक रूड पिछले साल भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब लाल बजरी के बेताज बादशाह नडाल ने उन्हें ट्रॉफी तक नहीं पहुंचने दिया था।
रूड ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कहा, "मैं रोलां गैरो में यह सोचकर नहीं आया था कि मैं फाइनल में पहुंचने का दावेदार हूं। मैं एक समय में एक मैच के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा था।" उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि मैं पिछले साल की तरह फाइनल में वापस आना पसंद करूंगा, और मैं पिछले साल से ही फाइनल में अपने स्थान की रक्षा करने की कोशिश करने के बारे में सोच रहा था। हम दो हफ्ते बाद यहां हैं। यहां पेरिस में दो बहुत ही मजेदार सप्ताह गुज़रे हैं, पिछले साल की तरह ही मजेदार और उम्मीद है कि इस बार मेरे लिये नतीजा अलग हो।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।