लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने इटली के मातियो बेरेटिनी को रविवार को चार सेटों में पराजित कर छठी बार वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया और इसके साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) और स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) के 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
टॉप सीड और यहां पांच बार चैंपियन रह चुके नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सातवीं सीड बेरेटिनी को तीन घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना 20वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीता और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन , फ्रेंच ओपन के बाद विम्बलडन खिताब जीत लिया। उन्होंने खिताबी हैट्रिक भी पूरी की। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने इससे पहले 2018 और 2019 में भी यह खिताब जीता था। वर्ष 2020 में कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था।
मेक्टिच और पाविच ने पहली बार जीता विम्बलडन का पुरुष युगल खिताब :
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी क्रोएशिया के निकोला मेक्टिच और मेट पाविच ने चौथी सीड जोड़ी स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को चार सेटों में हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष युगल का खिताब जीत लिया। मेक्टिच और पाविच ने दो घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले में ग्रेनोलर्स और जेबासियो को 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से हराकर पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया। विजेता जोड़ी का यह पहला विम्बलडन युगल खिताब है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।