हाइलाइट्स :
आस्ट्रेलियाई ओपन 2024।
जोकोविच 11वीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में।
कोको, कोस्तयुक को हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
कोको गॉफ का मुकाबला एरिना सबालेंका और क्रेसिकोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा।
मेलबर्न। नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में हराकर 11वीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गये है। सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने आज यहां खेले गये मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज पर 7-6, 4-6, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। उन्होंने तीन घंटे और 45 मिनट चले मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्स को हराया। उन्होंने मेलबर्न पार्क में सभी दस सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीते हैं। वह 48वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर या पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव से होगा। जोकोविच ने अब तक एक को छोड़कर सभी मुकाबलों में फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया था।
अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ मंगलवार को यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी मार्ता कोस्तयुक को 7-6, 6-7, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महिला एकल मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सर्विस पर और अपने फोरहैंड से संघर्ष करने के बावजूद गॉफ ने दो सेट प्वाइंट बचाए और शुरुआती सेट में 1-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तीन घंटे और आठ मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में कोको गॉफ का मुकाबला गत चैंपियन एरिना सबालेंका और नौवीं वरीय बारबरा क्रेसिकोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।