CSK में नहीं चुने जाने पर सालों बाद दिनेश कार्तिक का छलका दर्द  Social Media
खेल

CSK में नहीं चुने जाने पर सालों बाद दिनेश कार्तिक का छलका दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल नीलामी को लेकर एक पुराना वाकया सुनाया है, किया यह खुलासा....

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने आईपीएल नीलामी को लेकर एक पुराना वाकया सुनाया है। जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात जाहिर की है, फिलहाल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करने वाले दिनेश कार्तिक ने साल 2008 की नीलामी को याद करते हुए कहा कि उस समय नीलामी के दौरान वह इस उम्मीद में बैठे थे कि उनके गृह राज्य की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें जरूर चुन लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दिनेश कार्तिक का छलका दर्द

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया कि वह उस समय हैरान रह गए थे, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के उद्घाटन सत्र में उन्हें नजरअंदाज कर महेंद्र सिंह धोनी को तवज्जो दी थी।

आईपीएल में नीलामी के दौरान पहला नाम जो मैंने देखा वह एमएस धोनी (MS Dhoni) का था। उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर में खरीद लिया गया था। वह मुझसे एकदम नीचे कोने में बैठे थे। कार्तिक ने बताया कि धोनी ने मुझे एक बार भी नहीं बोला कि वह चुने जाने वाले थे, शायद मुझे लगता है वह इस बारे में ना जानते हो, लेकिन मेरा नाम नहीं होना मेरे लिए बहुत दर्द की बात थी, ऐसा लगा जैसे दिल में बड़ा खंजर उतर गया हो।
दिनेश कार्तिक, खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम

मैंने सोचा था शायद बाद में मुझे चुन लेंगे

नीलामी के दौरान दिनेश कार्तिक को लग रहा था कि उन्हें बाद में चुन लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने बताया कि मैंने सोचा कि वह मुझे बाद में चुन लेंगे, लेकिन 13 साल हो गए और मुझे आज भी सीएसके (CSK) से उस कॉल का इंतजार है।

आपको बता दें कि कार्तिक आईपीएल में 6 आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आज तक नहीं चुना। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को हमेशा इस बात का मलाल रहता है कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT