कार्तिक बोले वर्तमान में रहो, मानसिक मजबूती और ज्यादा सफलता मिलेगी  Social Media
खेल

कार्तिक बोले वर्तमान में रहो, मानसिक मजबूती और ज्यादा सफलता मिलेगी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि मानसिक मजबूती तथा सफल होने के लिए वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि मानसिक मजबूती तथा सफल होने के लिए वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है।

कार्तिक ने एक कार्यक्रम में कहा, ''मानसिक मजबूती के लिए लगातार वर्तमान में रहने की क्षमता बहुत जरुरी है। जब आप कठिन परिस्थिति में होते हैं तो दिमाग में बहुत तरह के ख्याल आते हैं लेकिन उस दौरान अगर आप इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि आपको अभी क्या करने की आवश्यकता है तो आप ज्यादातर सफलता प्राप्त करेंगे। सभी सफल खिलाडिय़ों ने समय के साथ मानसिक मजबूती हासिल की है।"

उन्होंने बंगलादेश के खिलाफ निदहास कप के फाइनल मुकाबले की यादों को ताजा करते हुए, ''मैं ऐसे ही किसी मौके की तलाश कर रहा था जहां मैं खुद को साबित कर सकूं। इस तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए मैं बहुत सारा अभ्यास कर रहा था।" विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ''जब वास्तविक स्थिति से गुजरना होता है तो मुझे लगता है कि स्थिति और मजेदार हो जाती है। बहुत कुछ अपने आप ही हो जाता है।"

कार्तिक ने फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर भारतीय टीम को विजयी बनाया था। इसी को लेकर उन्होंने कहा, ''जब आप बहुत अभ्यास करते हैं तो कठिन परिस्थिति में क्या करना है, वो आपको पता होता है। बंगलादेश के खिलाफ अंतिम दो ओवरों में हमें 34 रन चाहिए और मुझे विश्वास था कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं और मुझे अभी लगता है कि इस तरह की परिस्थितियों में मैं टीम को मैच जितवा सकता हूं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT