राज एक्सप्रेस। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा और महासचिव राजीव मेहता में काम के बोझ को लेकर ठन गयी है जिसका साफ संकेत है कि आईओए के दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच गहरे मतभेद पैदा हो चुके हैं।
बत्रा ने मेहता को भेजे ईमेल पत्र में गुरूवार को कहा कि उन्होंने मेहता का काम का बोझ कम करने के लिए उनके काम को बांटने का फैसला किया है लेकिन मेहता का यह बात रास नहीं आयी और उन्होंने बत्रा को भेजे अपने जवाब में कहा कि खेलों की सेवा करना उनका मिशन है और उन्हें अपने काम को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
आईओए के अध्यक्ष बत्रा ने मेहता को अपने पत्र में कहा, ''मैं यह देख रहा हूं कि आपने आईओए में काम का काफी बोझ ले रखा है। लगभग छह वर्षों से आप दिल्ली में हर सप्ताह पांच-छह दिन आईओए का कामकाज देख रहे हैं और हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने अपना इतना समय आईओए को दिया है। कोरोना वायरस के पिछले 60 दिनों में मुझे यह बात समझ में आयी है कि हर किसी को अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है।"
बत्रा ने पत्र में कहा, ''मैंने फैसला किया है कि आपके काम के बोझ को सम्भालूं और आपके काम को बांटू। चूंकि मैं दिल्ली में रहता हूं और कुछ अन्य लोग भी नियमित रूप से दिल्ली आते रहते हैं इसलिए हम लोग जिम्मेदारियों को बांट सकते हैं। आपकी महत्वपूर्ण सलाह की हमेशा जरूरत रहेगी। ऐसा कर आप नैनीताल में अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे और साथ ही अपना व्यवसाय देख पाएंगे जो उत्तराखंड में स्थित है।"
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।