ध्रुव जुरेल शतक से चूके, भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी Social Media
खेल

ध्रुव जुरेल शतक से चूके, भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच।

  • भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये।

  • ध्रुव जुरेल के 90 रन की शानदार पारी।

  • इंग्लैंड 46 रन से आगे।

रांची। ध्रुव जुरेल के 90 रन की मदद से भारत ने यहां चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये और इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त 46 रन पर सीमित करने में सफल रहा। भारत के शीर्ष बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद इंग्लैंड की बढ़त 150 रन से अधिक होने के आसार बन गये थे मगर जुरेल और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 76 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया।

इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों का पीछा करते हुये एक समय भारत अपने सात विकेट मात्र 177 रन पर गंवा कर मुश्किल में फंस चुका था। हालांकि कुलदीप ने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की चुनौती का सामना किया, वहीं जुरेल ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और जिमी एंडरसन को संभाला। कुलदीप 28 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार बने जिसके बाद जुरेल ने गियर बदलते हुये आकाशदीप के साथ तेजी से रन बटोरने शुरु कर दिये। दुर्भाग्यवश, वह अपने पहले टेस्ट शतक से 10 रन से चूक गए लेकिन ठंडे दिमाग से खेलकर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की। जुरे टॉम हार्टले (3/68) का शिकार बने हालांकि इससे पहले उन्होने 149 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाये।

संक्षिप्त स्कोर :

इंग्लैंड 353, भारत 307 (ध्रुव जुरेल 90, यशस्वी जयसवाल 73, शोएब बशीर 5/119) इंग्लैंड 46 रन से आगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT