कैप्टन कूल धोनी अब नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट। Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

धोनी अब नहीं खेलेंगे भारतीय क्रिकेट टीम से, रैना भी रिटायर!

तीनों फॉरमेट में विश्वकप विजेता धोनी ने अंतर राष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया, टेस्ट खेलना वे पहले ही छोड़ चुके थे।

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • कैप्टन कूल धोनी रिटायर

  • नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

  • नीली नहीं पीली जर्सी में दिखेंगे माही

  • 15 अगस्त को सैन्य अंदाज में हुए विदा

राज एक्सप्रेस। भारत के वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त को रिटायर हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया। पोस्ट के जरिये माही ने फैंस को प्यार औऱ समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

धोनी की रिटायरमेंट पोस्ट –

'शुक्रिया, आपके प्यार के लिए शुक्रिया। आज 1929 hours से मुझे रिटायर मानिए'। सेना के प्रति कई मौकों पर सम्मान दर्शा चुके लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक्ड माही ने रिटारमेंट संबंधी अपनी पोस्ट में समय को आर्मी की स्टाइल में लिखा है।

पड़ताल हुई तेज -

इंस्टाग्राम पर धोनी की पोस्ट जारी होते ही शनिवार को दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की पड़ताल धोनी की इस घोषणा पर केंद्रित रहीं। लोग जानना चाह रहे थे कि धोनी ने क्यों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

फिर रैना की बारी –

धोनी की जीतों में अहम किरदार निभाने वाले हरफनमौला क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी धोनी के रिटारयमेंट की पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम के जरिये ही अपने रिटायरमेंट के भी संकेत दे डाले।

उनकी पोस्ट के मुताबिक वो भी इस सफ़र में धोनी के साथ हैं। इसका अर्थ यह निकाला जा रहा है कि उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

कितना खेले रैना -

सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 18 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 226 वनडे के साथ ही कुल 78 टी-20 अंतर राष्ट्रीय मैचों में सहभागिता की।

एक दिवसीय मैचों में सुरेश रैना ने कुल 5615 रन बनाए। इसमें पांच शतक शामिल रहे। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 1605 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल रहा।

टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन उनके स्तर के अनुकूल नहीं कहा जा सकता क्योंकि 18 टेस्ट मैचों में उन्होंने मात्र 768 रन ही जोड़े।

ट्रेंड हुए धोनी -

दोनों दिग्गज क्रिकेटर्स के संन्यास लेने संबंधी पोस्ट की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। किसी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तो किसी ने इस बारे में अफसोस जताया कि बगैर फेयरवेल मैच के कैसे सितारे अपने देश के लिए खेलना छोड़ सकते हैं।

धोनी की दुनिया में लोकप्रियता का ग्राफ इस बात से समझा जा सकता है कि धोनी की पोस्ट के आने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे थे। रैना को भी ट्रेंडिंग में देखा गया।

धोनी को किसने कैसे सैल्यूट किया -
कप्तान कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने भी सोशल मीडिया पर संदेश में लिखा कि "जो आपने देश के लिए किया वो हमेशा सबके दिलों में रहेगा। दुनिया ने आपकी कामयाबी देखी, मैंने आपको देखा।"

बीसीसीआई- धोनी के संन्यास पर बीसीसीआई ने भी बयान में मंशा जताई है कि; "धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम टेस्ट में नंबर 1 बनी।"

गांगुली- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अपने बयान में कहा है कि "धोनी का संन्यास एक युग का अंत है और धोनी जैसी नेतृत्व क्षमता किसी में नहीं।"

तेंदुलकर- पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया है कि; "महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट में तुमने बहुत बड़ा योगदान दिया। 2011 का विश्व वर्ल्ड कप साथ जीतना मेरी ज़िंदगी की खुशगवार याद है। जीवन की दूसरी पारी के लिए तुम्हें और तुम्हारे परिवार को शुभकामनाएं।"

अश्विन- अश्विन का ट्वीट है कि लीजेंड हमेशा अपनी ही स्टाइल में रिटायर होते हैं। आपने देश को सब कुछ दिया। चैंपियंस ट्रॉफी की खुशी, 2011 विश्व कप और चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत।

अमित शाह- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट है - 'दुनिया हेलिकॉप्टर शॉट्स मिस करेगी, माही!'

सोरेन की मांग- महेंद्र सिंह धोनी के गृह राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धोनी के ऐसे रिटायर होने से दुखी हैं। उन्होंने बीसीसीआई से मांग की है कि 'माही का रांची में एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेज़बानी पूरा झारखंड करेगा।'

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT