डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत स्थिर, अस्पताल में चल रहा है इलाज Social Media
खेल

डेनमार्क के क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत स्थिर, अस्पताल में चल रहा है इलाज

फिनलैंड के खिलाफ यहां शनिवार को यूरो 2020 के अपने शुरुआती मैच के दौरान गिरने की वजह से चोटिल होने वाले डेनमार्क और इंटर मिलान के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। फिनलैंड के खिलाफ यहां शनिवार को यूरो 2020 के अपने शुरुआती मैच के दौरान गिरने की वजह से चोटिल होने वाले डेनमार्क और इंटर मिलान के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। डेनिश फुटबॉल संघ (डीबीयू) ने रविवार को इसकी पुष्टि की है। डीबीयू ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, '' आज सुबह हमने क्रिश्चियन एरिक्सन से बात की है, जिन्होंने अपने साथियों को शुभकामनाएं भेजी हैं। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।"

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम फिनलैंड के खिलाफ अपने यूरो 2020 के शुरुआती मैच के दौरान दोबारा थ्रो लेने की कोशिश के दौरान एरिक्सन पिच पर गिर गए थे। डेनमार्क टीम के कप्तान साइमन काजर ने अपने साथी को तत्काल चिकित्सा सहायता देने के बाद व्यापक प्रशंसा प्राप्त की है। शुरुआत में मेडिकल टीम के सदस्यों ने एरिक्सन को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिसस्कीटेशन) देने की कोशिश की थी। इसके चलते दोनों टीमें काफी देर के बाद मैच का दूसरा हाफ खेलने के लिए मैदान पर लौटीं थी। स्ट्राइकर जोएल पोहजानपालो के 60वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत फिनलैंड ने मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी।

बेल्जियम से हार के साथ रूसी फुटबॉल टीम की यूरो 2020 टूर्नामेंट की शुरुआत :

रूस की फुटबॉल टीम की बेल्जियम से हार के साथ यूरो 2020 टूर्नामेंट में शुरुआत हुई है। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इस मैच में बेल्जियम ने मेजबान टीम को 3-0 से रौंद दिया। इसी के साथ रूस की टीम यूईएफए यूरो कप की मेजबानी करने वाली ऐसी पहली टीम बन गई जो अपने शुरुआती मैच में 3-0 से हारी हो। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस साल यूरो 2020 टूर्नामेंट अपने 60 साल के इतिहास में पहली बार पूरे महाद्वीप में आयोजित किया जा रहा है। 11 शहर इसकी मेजबान कर रहे हैं, जिसमें लंदन, सेंट पीटर्सबर्ग, बाकू, म्यूनिख, रोम, एम्स्टर्डम, बुखारेस्ट, बुडापेस्ट, कोपेनहेगन, ग्लासगो और सेविले शामिल है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT