विजय हजारे के नॉकआउट मुकाबलों की दिल्ली करेगी मेजबानी Social Media
खेल

विजय हजारे के नॉकआउट मुकाबलों की दिल्ली करेगी मेजबानी

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों की दिल्ली मेजबानी करेगी। नॉकआउट मुकाबलों के शुरू होने की प्रस्तावित तिथि सात मार्च है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों की दिल्ली मेजबानी करेगी। नॉकआउट मुकाबलों के शुरू होने की प्रस्तावित तिथि सात मार्च है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने यहां बताया कि नॉकआउट मैच दो स्थानों अरुण जेटली स्टेडियम और पालम ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी औपचारिक रूप से आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है।

राजधानी से सटे हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण दिल्ली को पहले किसी भी घरेलू इवेंट के लिए उपलब्ध नहीं माना गया था, लेकिन बीसीसीआई और डीडीसीए को भरोसा जताया है कि वह बिना किसी परेशानी के खेल का आयोजन कर लेंगे। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा,''हमें कोई परेशानी नहीं दिख रही है और हमें भरोसा है कि खेल बिना किसी रुकावट के आयोजित होगा। दिल्ली सात मार्च से आठ नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी करेगा, जिसमें एक एलिमिनेटर, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है। टीमों को दो मार्च तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है। 14 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।''

इस बीच बीसीसीआई ने सभी राज्यों के खेल संघों को आगामी 11 मार्च से सीनियर महिला एक दिवसीय प्रतियोगिता के शुरू होने की सूचना दे दी है, जिसके सभी मैच सूरत, राजकोट, जयपुर, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु छह शहरों में आयोजित होंगे। सभी टीमों को चार अप्रैल तक अपने-अपने स्थानों पर एकत्रित होना होगा और चार, छह और आठ मार्च को होने वाले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीमें जैव सुरक्षित (बायो बबल) वातावरण में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 28 मार्च से शुरू होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला चार अप्रैल को खेला जाएगा। नॉकआउट मुकाबलों के लिए आयोजन स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT