राज एक्सप्रेस। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में बृजभूषण पर एक नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दूसरी एफआईआर एक अन्य महिला पहलवान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने दोनों केस की जांच शुरू कर दी है। उधर, धरना दे रहे पहलवानों ने पुलिस की धीमी जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे अपना धरना बंद नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि खिलाड़ियों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। महिला पहलवानों (Women Wrestlers) समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर जमे हैं। वे पिछले छह दिनों से यहां धरने पर बैठे हैं। सात महिला खिलाड़ियों ने फेडरेशन चीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में नोटिस भेजा था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किन किन धाराओं में केस दर्ज किया है, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। कनॉट प्लेस पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उनपर पॉक्सो भी लगाया गया है। एफआईआर की कॉपी दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी साझा नहीं की है। डीसीपी नई दिल्ली ने दोनो ही एफआईआर में दर्ज मजमून बताने से परहेज किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिला पहलवानों के शोषण के आरोपी बृजभूषण ने मीडिया से बात की है। एफआईआर से पहले उन्होंने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जांच होने दीजिए पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा मैं जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करूंगा। आज प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रिपोर्ट दर्ज होने की बात सामने आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली पुलिस के लचीले रवैये पर खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की। खिलाड़ियों की तरफ से एक खिलाड़ी ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर उन्हें विश्वास नहीं है। वे पिछले 6 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बजरंग पूनिया ने मांग की कि जबतक बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं होगी। तबतक धरना जारी रहेगा। खिलाड़ी उन्हें जेल में डालने की अपील कर रहे हैं। पूनिया ने कहा कि जब फेडरेशन के अध्यक्ष ही खिलाड़ियों का शोषण करेंगे तो वे शिकायत लेकर कहां जाएंगे?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।