शारजाह। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर टू मुकाबले में अपनी टीम के हार का कारण पावर प्ले में खराब बल्लेबाजी को बताया। पोंटिंग ने कहा कि इस सीजन का यह एक मात्र ऐसा मैच है, जिसे हम अपनी गलतियों से नहीं हारे, बल्कि हमें हराया गया है। पोंटिंग ने उन परिस्थितियों में दोनों टीमों के पावरप्ले को जीत और हार के अंतर के रूप में रेखांकित किया, जो पहली पारी में कुछ और थीं, जबकि दूसरी पारी में कुछ और।
दरअसल दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट पर 38 रन ही बना सकी थी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाजों वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बनाए थे, जिससे टीम को 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छी शुरुआत मिली। पोंटिंग ने कहा, इस पूरे सीजन को देखूं तो मुझे लगता है कि यह मैच एक मात्र ऐसा मैच है, जिसमें मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें पावरप्ले में पर्याप्त रन नहीं मिले, हमने बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों में नियमित रूप से विकेट गंवाए। अगर अंत में हेत्मायर और श्रेयस कुछ शॉट न लगाते तो हम 130 के आसपास पहुंचने का सोच भी नहीं सकते थे।
दिल्ली के कोच ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों पारियों में पावरप्ले शायद जीत हार का अंतर था। हम अपने पावरप्ले के अंत में 38 पर थे, निश्चित रूप से हम जहां होना चाहते थे उससे आठ से 10 रन कम थे, क्योंकि 140 से 145 रन इस तरह के विकेट पर चुनौतीपूर्ण स्कोर है। पोंटिंग ने हालांकि स्टॉयनिस को तीन नंबर पर भेजने के फैसले का बचाव किया। उल्लेखनीय है कि स्टॉयनिस ने 23 गेंदों में 18 रन धीमी पारी खेली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।