स्क्वैश मिश्रित युगल में दीपिका-हरिंदर की जोड़ी फाइनल में Social Media
खेल

स्क्वैश मिश्रित युगल में दीपिका-हरिंदर की जोड़ी फाइनल में

भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी बुधवार को स्क्वैश मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हांगकांग के ली या की और वोंग ची हिम को 7-11, 11-7, 11-9 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • 19वें एशियाई खेल 2023।

  • भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने हांगकांग के ली या की और वोंग ची हिम को हराया।

  • भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की फाइनल में पहुंच गई है।

  • मिश्रित युगल स्क्वैश फाइनल मुकाबला कल सुबह खेला जाएगा।

हांगझोउ। भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी बुधवार को स्क्वैश मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हांगकांग के ली या की और वोंग ची हिम को 7-11, 11-7, 11-9 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज इस भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 7-11 हराने के बाद जोरदार वापसी की। उन्होंने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हांगकांग की ली का यी और वोंग ची हिम को दूसरे गेम में 11-7 से हराया। दीपिका ने विजयी शॉट लगाते हुए स्‍कोर को 10-9 करते हुए भारत को मैच प्‍वाइंट दिलाया।

भारत ने मुकाबला 2-1 से अपने नाम करते हुए स्‍क्‍वाश मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। भारत ने हांगकांग को 7-11, 11-7, 11-9 से मात दी। वहीं एक अन्य मुकाबले में अनाहत सिंह और अभय सिंह दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया के आइफा बिनती आजमान और मोहम्मद सयाफिक से हार गए। मिश्रित युगल स्क्वैश फाइनल मुकाबला कल सुबह खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT