IBA मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्री-क्वार्टर में पहुंचे दीपक Social Media
खेल

आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर में पहुंचे दीपक

भारतीय मुक्केबाज दीपक ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सकेन बिबोसिनोव को चौंकाते हुए आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

News Agency

ताशकंद। भारतीय मुक्केबाज दीपक (51 किग्रा) ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले और 2021 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के चैंपियन सकेन बिबोसिनोव को चौंकाते हुए आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जबकि एक अन्य भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने भी एक जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दीपक ने धीमी रफ्तार से बाउट की शुरुआत की और लय में आने के लिए कुछ समय लिया लेकिन बिबोसिनोव ने इसका फायदा उठाया और कुछ जोरदार घूंसे मारे। भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड का जोरदार अंत किया और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुक्कों की झड़ी लगा दी लेकिन वह 2-3 से हार गए।

दूसरे राउंड के बाद, अंतिम राउंड में शानदार वापसी करने से पहले दीपक पीछे चल रहे थे। उन्होंने हालांकि गति पकड़ी और पूरे बाउट में तेजी से आगे बढ़ते रहे। इस दौरान दीपक ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ जोरदार मुक्कों का उपयोग किया। दीपक ने कज़ाख मुक्केबाज़ के मुक्कों से लगातार बचते हुए बाउट के रिव्यू में जाने के बाद जजों को प्रभावित किया और 5-2 से मुकाबला जीतने में सफल रहे। दीपक अपने अगले बाउट में चीन के झांग जियामाओ से भिड़ेंगे।

जीत के बाद दीपक ने कहा, “ मेरा लक्ष्य बाउट की शुरुआत से ही धैर्य के साथ खेलना और अधिक से अधिक अंक जुटाना था। पहले दो राउंड कठिन थे लेकिन मेरा ध्यान अपना न धैर्य खोने और हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करने पर था। कोचों ने मुझे अपने बाएं हुक का अच्छा प्रभाव डालने से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को दाएं पंच से लुभाने के लिए कहा था। इसने काम किया क्योंकि मैं अंक प्राप्त करने के लिए बहुत सारे बाएं हुक जोड़ सकता हूं। मेरे लिए हर बाउट महत्वपूर्ण है और मैं हर मैच को ऐसे लेता हूं जैसे यह मेरे लिए फाइनल मैच हो। इसलिए, मैं अब अपनी अगली बाउट जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”

दूसरी ओर, प्री-क्वार्टर में हुसामुद्दीन का सामना रूस के सैविन एडुअर्ड से हुआ। भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और कभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। हुसामुद्दीन दूसरे राउंड में भी अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी से तेज साबित हुए। तीसरे राउंड में, उन्होंने 5-0 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज करने से पहले बड़ी चालाकी से जवाबी हमला किया। हुसामुद्दीन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त उम्मीद रुस्तमोव (अजरबैजान) से भिड़ेंगे।

मुक्केबाज सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (92+ किग्रा) का मुकाबला देर रात होगा। सुमित अपने अभियान की शुरुआत अंतिम-32 दौर के बाउट में रूस के पावेल सोसुलिन के खिलाफ करेंगे जबकि नरेंद्र अंतिम-16 दौर के मुकाबले में क्यूबा के अर्ज़ोला लोपेज के खिलाफ उतरेंगे। इस वैश्विक इवेंट में 107 देशों के 538 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। इनमें कई ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT