दीपक हुड्डा ने विश्व कप के लिए ठोका अपना दावा Social Media
खेल

दीपक हुड्डा ने विश्व कप के लिए ठोका अपना दावा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में दिनेश कार्तिक ने टी20 विश्व कप के लिए दावा पेश किया था तो अब आयरलैंड में दीपक हुड्डा ने शीर्ष क्रम स्थान के लिए दावा ठोक दिया है।

News Agency

डबलिन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में दिनेश कार्तिक ने टी20 विश्व कप के लिए दावा पेश किया था तो अब आयरलैंड में दीपक हुड्डा ने शीर्ष क्रम स्थान के लिए दावा ठोक दिया है। दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ मात्र 57 गेंद में 104 रन बनाकर विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने हुड्डा ने मैच के बाद कहा, "मुझे आक्रामक होकर खेलना पसंद है और परिस्थिति के मुताबिक आज कल मुझे शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है, तो मेरे पास समय है और मैं परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी कर रहा हूं।"

पहले टी 20 में बारिश से प्रभावित मैच में उन्होंने 29 गेंद में 47 रन बनाकर भारत को 12 ओवर के मैच में 109 रनों तक पहुंचाया। दो दिन बाद सूरज से खिली दोपहर में हुड्डा को अपने शॉट की रेंज को दिखाने का पूरा मौका मिल गया और वह सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए।

मंगलवार को परिस्थितियां ऐसी थी कि यहां रविवार की तरह ज्यादा सीम और स्विंग नहीं देखने को मिली लेकिन बाउंस अच्छा था। जब इशान किशन क्रीज से बाहर निकलकर मार्क ऐडेर को मारने गए तो गेंदबाज की इस गेंद ने उछाल लिया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे चली गई। पांच गेंद बाद ऐडेर ने एक बेहतरीन बाउंसर डाली जो एंगल के साथ हुड्डा के अगले कंधे की ओर आई। ज्यादातर बल्लेबाज ऐसी गेंद पर डिफेंस ही करते हैं लेकिन हुड्डा बहुत तेजी से पोजिशन में आए, वह हल्का सा शफल हुए और गेंद की लाइन में आकर स्क्वेयर लेग बाउंड्री की ओर हुक कर दिया।

यह एक संकेत होना चाहिए था, लेकिन आयरलैंड के गेंदबाज इस संकेत को समझ नहीं सके। जब भी गेंदबाज बाउंसर करते, हुड्डा ताकत के साथ गेंद को वापस भेजते। हुड्डा ने शॉर्ट या शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ पर 13 गेंद में 37 रन बनाए।

जब आयरलैंड के गेंदबाज आगे गेंद डालते तो हुड्डा फ्रंटफुट पर आकर स्ट्रेट या एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव खेल देते। इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज और स्पिनरों पर खुद ही लेंथ बनाकर खेलना शुरू कर दिया। कदम निकालकर केविन पीटरसन की स्टाइल में कट लगाकर उन्होंने 10वें ओवर में 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

हुड्डा तेजी से 60, 70 और 80 रनों तक पहुंचे और अपने पहले शतक की ओर बढ़ते हुए थोड़ा धीमे हो गए। 91 से 100 रनों तक पहुंचने के लिए उन्हें 10 गेंद लगी। जब हुड्डा 55 गेंदों में शतक तक पहुंचे, तो उन्होंने आसमान की ओर देखा और मालाहाइड भीड़ और भारतीय डगआउट से तालियों की गड़गड़ाहट में मैदान गूंज उठा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT