भारत दौरे के लिए डैरिल मिचेल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में शामिल Social Media
खेल

भारत दौरे के लिए डैरिल मिचेल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल डेवोन कॉन्वे की जगह लेंगे।

News Agency

आकलैंड। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को भारत (India) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) की जगह लेंगे। डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान अपना हाथ चोटिल करवा बैठे थे। उन्होंने आउट होने के बाद निराशा जताने के लिए अपना हाथ बल्ले पर दे मारा।

2019 में टेस्ट पदार्पण करने के बाद डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने पांच टेस्ट खेले हैं और एक शतक लगाया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के कोच गैरी स्टेड ने कहा, डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) का बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन यह किसी और के लिए रास्ता भी खोलता है। डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और सेमीफाइनल की मैच-जिताऊ पारी के बाद वह आत्मविश्वास से भी भरे हुए हैं।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने आप को साबित किया है और वह टेस्ट वापसी को लेकर उत्साहित भी हैं। डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने इस साल जून में लॉर्ड्स (Lords) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था और फिर भारत (India) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी 80 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT